
Bokaro Mob Lynching: बोकारो थर्मल, संजय कुमार मिश्रा-नक्सल प्रभावित पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को मॉब लिंचिंग के बाद शुक्रवार को ग्रामीणों ने 22 वर्षीय मृतक अब्दुल कलाम (पिता कयूम अंसारी) के शव को थाना के समीप रखकर थाने का घेराव किया. सभी ग्रामीण घटना में शामिल दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे थे. इसके साथ ही मॉब लिंचिंग में सरकार द्वारा दी जानेवाली चार लाख रुपए मुआवजा राशि को लेने से इनकार कर दिया है. घटना की सूचना पाकर डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो, बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ, नावाडीह बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम, नावाडीह सीओ अभिषेक कुमार,बेरमो सर्किल इंस्पेक्टर नवल किशोर, मुखिया सुखमति देवी थाना पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
स्नान करने गयी महिला से छेड़खानी के बाद दुष्कर्म का प्रयास
पेंक निवासी मृतक अब्दुल कलाम सेट्रिंग का काम करता था. गुरुवार को किसी काम को लेकर पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के कडरूखुट्ठा गांव गया हुआ था. आरोप है कि गांव के ही महावीर मुर्मू की पत्नी पास के तालाब में स्नान करने गयी थी. मृतक ने उसके साथ छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया था. बाद में महिला के शोर मचाने पर परिवार के सदस्य और ग्रामीण जमा हो गये और अब्दुल कलाम का हाथ बांधकर बेरहमी से लाठी, लात एवं घूसे से लगातार पिटाई की. पिटाई के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी.
दोनों ओर से केस दर्ज
पेंक नारायणपुर थाने की पुलिस उसे लेकर बोकारो थर्मल हॉस्पिटल इलाज के लिए लेकर आयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले को लेकर महावीर मुर्मू की पत्नी के आवेदन पर स्थानीय थाने में कांड संख्या 29/2025 के तहत मामला दर्ज कर कांड का अनुसंधानक अनि पी मुंडा को बनाया गया है. घटना के बाद मृतक के चाचा मो कलीमुद्दीन ने थाने में लिखित आवेदन देकर अपने भतीजा अब्दुल कलाम को मानसिक रूप से बीमार बताकर रांची एवं हजारीबाग से इलाज की बात कही. इसके साथ ही रानीकुरहा कडरुखुट्ठा गांव निवासी बहाराम मांझी, रुपण मांझी एवं सुखला मांझी पर उसके भतीजा के साथ मारपीट करते हुए उसकी हत्या करने का आरोप लगाया. स्थानीय थाने में लिखित आवेदन पर कांड संख्या 30/2025 के तहत मामला दर्ज कर कांड का अनुसंधानक अनि पी मुंडा को ही बनाया गया है.
दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले को लेकर बेरमो एसडीएम से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि घटना में शामिल तीन नामजद आरोपियों में से दो को पेंक नारायणपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी एक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. मॉब लिंचिंग में सरकार द्वारा घोषित राशि बतौर मुआवजा परिजनों को दी जाएगी. एक आवास भी दिया जाएगा.
This story was originally published in prabhatkhabar.com.